High Return Mutual Funds : यहाँ पैसा केवल बढ़ा नहीं, तेजी से बढ़ा

High Return Mutual Funds : पिछले 5 सालों में कुछ म्यूचुअल फंड्स ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। बताये गए फंड ऐसे हैं जिन्होंने 30% से भी ज्यादा सालाना रिटर्न दिया। मतलब अगर किसी ने 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज करीब 4 लाख रुपये तक हो जाते।

इनमें ज़्यादातर फंड इंफ्रास्ट्रक्चर, PSU, स्मॉल कैप और मिडकैप वाले हैं। देश में चल रहे बड़े प्रोजेक्ट और कंपनियों की ग्रोथ की वजह से इन फंड्स ने अच्छा पैसा बनाया।

ये लिस्ट उन लोगों के काम आएगी जो लंबी अवधि के लिए पैसा बढ़ाना चाहते हैं। लेकिन याद रखें - रिटर्न अच्छे दिख रहे हैं, पर ये फंड थोड़े रिस्की भी होते हैं। हमेशा अपनी जरूरत और जोखिम देखकर ही निवेश करें।

नीचे दिए गए डेटा में इन फंड्स के रिटर्न साफ़-साफ़ दिखाए गए हैं -





 

Post a Comment

0 Comments