2026 के लिए 3 बेहतरीन Multi Cap Funds: कम जोखिम में बेहतर रिटर्न देने वाले फंड

 


2026 में निवेश शुरू करने वालों के लिए मल्टी कैप म्यूचुअल फंड एक अच्छा विकल्प बन सकते हैं। ये फंड बड़े, मिड और स्मॉल—तीनों तरह की कंपनियों में बराबर निवेश करते हैं। इससे जोखिम फैल जाता है और लंबे समय में बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ती है।

पिछले तीन साल में मल्टी कैप फंड्स ने करीब 18–19% का औसत रिटर्न दिया है, जो Nifty50 से भी ज्यादा है। इसी वजह से इस कैटेगरी में पैसा तेजी से बढ़ा है और अब इसका AUM 2.2 लाख करोड़ रुपये के आसपास पहुंच चुका है।

अगर आपका निवेश समय 5 से 7 साल का है और आप थोड़े ज्यादा उतार-चढ़ाव झेल सकते हैं, तो यह कैटेगरी आपके लिए सही हो सकती है।

Nippon India Multi Cap Fund

यह फंड 2005 से चल रहा है और लंबे समय में लगभग 18% सालाना रिटर्न दे चुका है। इसमें 130 कंपनियों में निवेश है और बड़ा हिस्सा बैंकिंग, ऑटो और कैपिटल गुड्स में है। पिछले 3 और 5 साल में इसने 25% से 30% तक का शानदार रिटर्न दिया है। जोखिम भी बाकी फंड्स से कम देखा गया है।

Axis Multicap Fund

2021 में शुरू हुआ यह फंड कम समय में ही अच्छा प्रदर्शन करने लगा। अक्टूबर 2025 तक इसका AUM लगभग 9,000 करोड़ रुपये हो चुका है। यह फंड मजबूत और फंडामेंटली अच्छी कंपनियों को चुनने पर फोकस करता है। तीन साल में इसका औसत रिटर्न 23% से ज्यादा रहा है।

ICICI Prudential Multicap Fund

यह सबसे पुराने मल्टी कैप फंड्स में से एक है। फंड का तरीका दोनों तरह की रणनीतियों—ग्रोथ और वैल्यू—को मिलाकर चलता है। इसके पोर्टफोलियो में लगभग 150 कंपनियां हैं। पिछले तीन और पांच साल में इसने 21% से 25% तक का रिटर्न दिया है, और जोखिम भी कम रहा है।

निवेशक क्या समझें

मल्टी कैप फंड्स में मिड और स्मॉल कैप का हिस्सा बड़ा होता है, इसलिए उतार-चढ़ाव भी ज्यादा आ सकता है। लेकिन पूरी तरह स्मॉल कैप फंड की तुलना में ये थोड़ा स्थिर रहते हैं। अगर आप धीरे-धीरे निवेश करना चाहते हैं, तो SIP एक अच्छा तरीका हो सकता है। इससे बाजार के उतार-चढ़ाव का असर कम हो जाता है।

निवेश करते समय सिर्फ हाल के रिटर्न पर भरोसा न करें। फंड के लंबे समय के प्रदर्शन, जोखिम और स्थिरता को जरूर देखें।

Post a Comment

0 Comments