Spice Lounge Food Works का शेयर आज बुधवार को करीब 4% चढ़ गया, जबकि बाजार में गिरावट, कमजोर रुपये और निवेशकों की सावधानी के कारण निगेटिव सेंटिमेंट बना हुआ था। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 50.47 रुपये के दिन के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया, वहीं लो लेवल 45.67 रुपये रहा।
पिछले 7 दिनों से लगातार गिरावट के बाद, जिसमें स्टॉक लगभग 15% नीचे आया था, आज इसमें मजबूती देखने को मिली। दो हफ्तों में भी यह करीब 20% गिरा था। इसके बावजूद लंबे समय में यह शेयर निवेशकों को चौंकाने वाला रिटर्न दे चुका है -
-
6 महीने में: 130.77% उछाल
-
इस साल YTD: 427.93% रिटर्न
-
1 साल में: 895.46% की शानदार रैली
यानी ये छोटा-सा स्टॉक एक साल में मल्टीबैगर बन चुका है।
Q2 के जबरदस्त नतीजों ने बढ़ाया भरोसा
कंपनी के मजबूत दूसरे तिमाही (Q2FY26) के रिजल्ट्स ने स्टॉक को नई ताकत दी है।
-
नेट सेल्स में 157% की वृद्धि, इस तिमाही में कुल बिक्री पहुँची 46.21 करोड़ रुपये
-
नेट प्रॉफिट में 310% की छलांग, मुनाफा हुआ 3.44 करोड़ रुपये
पहली छमाही (H1FY26) का प्रदर्शन भी दमदार रहा -
-
सेल्स में 337% की बढ़ोतरी
-
नेट प्रॉफिट में 169% का इजाफा
FY25 में भी कंपनी ने 105 करोड़ रुपये सेल्स और 6 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। यानी कंपनी तेज़ी से ग्रोथ पथ पर बढ़ रही है।
स्टॉक स्प्लिट भी किया था
Spice Lounge Food Works ने अब तक बोनस शेयर नहीं दिए, लेकिन एक बार स्टॉक स्प्लिट किया है।
13 मार्च 2025 को कंपनी ने 10:1 स्प्लिट की घोषणा की थी, यानी 1 शेयर को 10 हिस्सों में बांटा गया।
कंपनी क्या करती है?
नाम भले ही Food Works लगे, लेकिन कंपनी असल में IT सेवाओं, बिज़नेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (BPO) और टेक्नोलॉजी आधारित सॉल्यूशंस देने का काम करती है।
भारत और विदेशों में कई सेक्टर्स को कंपनी IT-एनेबल्ड सेवाएं देती है।
कमजोर बाजार के बावजूद इस मल्टीबैगर स्टॉक ने फिर दम दिखाया है। पिछले एक साल का रिटर्न 900% के करीब है, जो किसी भी स्मॉल-कैप के लिए अविश्वसनीय है।
लेकिन इतनी तेज़ रैली के बाद उतार-चढ़ाव भी ज्यादा हो सकता है, इसलिए निवेश से पहले विशेषज्ञ सलाह लेना जरूरी है।
.jpg)
0 Comments