मिड-कैप फंड्स का दमदार प्रदर्शन: कैसे इन स्कीमों ने 1 लाख रुपये को पाँच साल में तीन गुना तक पहुंचाया


म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले ज्यादातर निवेशक जिस बात पर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं, वह है फंड का पिछला रिकॉर्ड। हालांकि पुराने रिटर्न आगे मिलने वाले मुनाफे की गारंटी नहीं होते, लेकिन यह ज़रूर बताते हैं कि फंड ने अलग-अलग बाजार स्थितियों में कैसा प्रदर्शन किया है।

इसी आधार पर मिड-कैप कैटेगरी में ऐसे फंड सामने आए हैं जिन्होंने पिछले पाँच साल में 25% से ज्यादा का सालाना रिटर्न दिया है। लगातार मजबूत ग्रोथ और स्थिरता ने इन स्कीमों को निवेशकों के बीच खासा लोकप्रिय बनाया है।

मिड-कैप फंड वे स्कीमें होती हैं जो कम से कम 65% निवेश मिड-कैप कंपनियों के शेयरों में करती हैं। AMFI के ताज़ा आँकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर 2025 तक इस कैटेगरी में 31 स्कीमें शामिल हैं, जिनमें कुल मिलाकर लगभग 4.54 लाख करोड़ रुपये की एसेट्स मैनेजमेंट के तहत हैं।

पाँच साल की अवधि में Motilal Oswal Mid Cap Fund ने करीब 30.31% का सालाना रिटर्न दिया, जो इस समय अवधि के सबसे बेहतर नतीजों में से एक है। इसके बाद HDFC Mid Cap Fund का रिटर्न लगभग 27.57% रहा। Invesco India Mid Cap Fund ने 26.44% और Mahindra Manulife Mid Cap Fund ने 25.99% के आसपास रिटर्न दिया। इन आंकड़ों ने यह दिखाया कि मिड-कैप स्पेस में गुणवत्ता वाले फंड्स ने अपने निवेशकों को शानदार ग्रोथ दी है।

अगर इन रिटर्न्स को आसान भाषा में समझें तो पाँच साल पहले किया गया 1 लाख रुपये का निवेश 25% की CAGR पर लगभग 3.05 लाख रुपये हो जाता। वहीं 30% की सालाना ग्रोथ मिलने पर यह रकम करीब 3.71 लाख रुपये तक पहुँच सकती है। इससे साफ है कि अच्छे मिड-कैप फंड लंबे समय में पूंजी को तेजी से बढ़ाने की क्षमता रखते हैं।

फिर भी, सिर्फ रिटर्न देखकर निवेश का फैसला करना सही नहीं होता। फंड मैनेजर का अनुभव, फंड हाउस की विश्वसनीयता, बाजार की मौजूदा स्थिति और फंड की कैटेगरी – ये सभी बातें मिलकर तय करती हैं कि किसी स्कीम में निवेश करना सही रहेगा या नहीं।

इसलिए निवेशक को चाहिए कि वह अपनी जोखिम क्षमता और निवेश अवधि को ध्यान में रखते हुए ही मिड-कैप फंड का चयन करे। सही रिसर्च के साथ किया गया निवेश भविष्य में बेहतर परिणाम दे सकता है।

मिड-कैप फंड 5 साल का रिटर्न (%)
Quant Mid Cap Fund 25.31
Nippon India Growth Mid Cap Fund 27.02
Motilal Oswal Mid Cap Fund 30.31
Mahindra Manulife Mid Cap Fund 25.99
Invesco India Mid Cap Fund 26.44
HDFC Mid Cap Fund 27.57
Edelweiss Mid Cap Fund 26.94

Post a Comment

0 Comments